आज बस स्टैंड जामा मस्जिद में जमाते इस्लामी हिंद शाखा छाण की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मौलाना सरफराज फलाही ने बताया कि मानवता से प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने से देश का भला होगा। जानवरों के नाम पर इंसानों ही हत्या समाज के अभिशाप है। नफरत का जो महौल देश में आज एक समुदाय के खिलाफ है, वो ही कल राष्ट्रवाद, जातिवाद, भाषावाद से होता हुआ भाई-भाई के विरूद्व हो जाएगा जो देश और समाज के लिए घातक सिद्ध होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि रमेश गोयल सरपंच बहराउण्डा खुर्द ने कहा कि देश में नफरत बांटने की राजनीति बंद होनी चाहिए। हमको आपस में भाईचारा आम करना चाहिए। समारोह में मुरारी लाल वैष्णव, पूर्व सरपंच, रघुनन्दन जांगिड़, जमाते इस्लामी हिंद सवाई माधोपुर और करौली अध्यक्ष मुहम्मद आजम खान सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Check Also
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा सवाई माधोपुर: …
मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज
सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …