सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया कि ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रही जन जागृति कारवां रैली एक फरवरी को सवाई माधोपुर पहुंची। रैली में लगभग दुपहिया, चौपहिया वाहनों एवं सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
यह कारवां रैली खेरदा स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प से शुरू होकर प्रेम मन्दिर सिनेमा के सामने से बरवाड़ा स्टैण्ड एवं महावीर पार्क होते हुए बजरिया ट्रक यूनियन चौराहा से गुजरकर बजरिया जामा मस्जिद एवं पुराना शहर होते हुए छान-जैतपुर पहुंच कर सभा में तब्दील हुई। जहां पर सरकार की नाकामी के चार साल विषय पर आमजन को मुख्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
2 फरवरी को यह कारवां रैली प्रात 8ः30 बजे सवाई माधोपुर से रवाना होकर करमोदा, सूरवाल, खिरनी, बौंली, गोगोर, सेलू, दोबड़ा, माखौली, कानसीर, दुब्बी, धनौली, सहित अन्य गांवों का दौरा करेगी।
इस मौके पर एसडीपीआई की राष्ट्रीय जफर अहमद अमीन ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाएं, लवजिहाद व गौरक्षा के नाम पर दलितों, मुस्लिमों पर हमले किए जा रहे है और किसानों की आत्महत्या की घटनाओं ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कलंकित कर दिया है। चार साल पहले भाजपा जिन वादों व नारों के साथ सत्ता में आई थी, उन सभी मोर्चों पर विफल हुई है। इन्हीं विफलताओं पर पर्दा डालकर भाजपा साम्प्रदायिक एजेंडे के सहारे फिर से दोबारा सत्ता में आना चाहती है।
इस अवसर पर एसडीपीआई के स्टेट एवं नेशनल कमेटी मेम्बर सीताराम खाईवाल, अशपाक हुसैन, यास्मीन फारूकी एवं सवाई माधोपुर के जिला महासचिव शहाबुद्दीन अहमद राईन ने भी अपने विचार रखे।