बोरदा गांव में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर के द्वारा ग्रामीणों से पूछने पर बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत बताई गई। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि सोमवार को मित्रपुरा में विद्युत विभाग की ओर से शिविर लगाया जाएगा। ग्रामीण बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायत का समाधान वहां करवा सकते हैं।
कलेक्टर ने इस अवसर पर जल बचत का संदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सरसों की फसल अच्छी है तथा अगले 15 दिनों में पक जाएगी। वहीं पड़ौसी के गांव मित्रपुरा में आयोजित हुई जनसुनवाई में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, पटवारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने जैसे मुद्दे भी सामने आए। जिस पर जिला कलेक्टर ने बिन्दुवार समस्याओं का समाधान किया तथा जायज समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र में सात नए पटवारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिससे की पटवारियों के रिक्त पदों की समस्या का समाधान संभव हो सकेगा।
जिला कलेक्टर से लुहारों के परिवार ने पट्टा दिलाने की गुहार लगाई। जिस पर जिला कलेक्टर ने पट्टा आवंटित करने के लिए पंचायत को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से अवैध बजरी के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की गुहार लगाई। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। लेकिन ग्रामीणों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।