दिगम्बर जैन सेवा मंडल चमत्कारजी आलनपुर के तत्वावधान में आयोजित किये जाने वाले धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में रविवार की रात्री को चमत्कारजी मन्दिर में णमोकार महामंत्र का जाप, भक्तामर स्त्रोत का पाठ व भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौका था जैन धर्म चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ के जन्म व तप कल्याणक महोत्सव का। जिसमें श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। धर्मावलम्बियों में जिनेन्द्र भक्ति की ललक दिखाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. उमेश जैन शास्त्री द्वारा उच्चारित मंत्रो के बीच भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष किये गये दीप प्रज्जवल के साथ हुआ।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मनोज सौगानी द्वारा “पड़ी कर्मों की मार आया तेरे दरबार..” तथा अनिता गंगवाल द्वारा “तीन बार भोजन भजन एक बार, उसमें भी आते है झंझट हजार”… आदि प्रस्तुत भजनों पर मौजूद श्रावक-श्राविकाओं को भाव-विभोर कर जिनेन्द्र भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया।
धर्मावलम्बियों में जिनेन्द्र भक्ति का खूब रंग चढ़ा और भजनों में रमते हुए भगवान अभिनन्दनाथ के जयकारों से मन्दिर परिसर को गुंजायमान कर दिया
कार्यक्रम के अन्त में भगवान आदिनाथ की संगीतमय आरती उतारी गई और प्रभावना के रूप में श्रीफल वितरित किये गए। इस दौरान सेवा मण्डल के महिला-पुरूष काफी संख्या में मौजूद थे।