शनिवार सुबह बनास नदी में हुए दर्दनाक बस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जमाअत ए इस्लामी हिन्द के ज़िला अध्यक्ष मुहम्मद आज़म ख़ान ने शहर सवाई माधोपुर में जमाअत की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की वह इस दुखान्तिका में मारे गए लोगों के परिजनों को इस सदमे को सहने का सामर्थ्य प्रदान करे।
उन्होंने घायलों के जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सरकार से मांग की कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा घायलों को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराया जाए।
साथ ही आसपास के गांव वालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए निःस्वार्थ भाव से घायलों और मृतकों को नदी से निकालने में प्रशासन की मदद की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि एक नाबालिग़ को बस चलाने की अनुमति किसने दी और यह भी जांच की जानी चाहिए कि इन इलाक़ों में चलने वाली बसें नियमों का पालन करते हुए चलती हैं या नहीं।