जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा मंगलवार को 5 अनाथ भाई बहनों के लिए उनके पालनहार बनकर पहुंचे। कलेक्टर ने इन अनाथ बच्चों में से 3 का नाम पालनहार में जोड़ने, परिवार को बीपीएल में शामिल करने, खाद्य सुरक्षा का लाभ देने तथा इनमें सबसे बड़े भाई को मनरेगा के तहत जाॅब दिलाने के निर्देश दिए।
चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं तथा मीडिया के माध्यम से कलेक्टर को लहसोड़ा के इस परिवार की जानकारी मिली थी। इन पांचों बच्चों के माता पिता का 3 साल पहले निधन हो चुका है। जिन हाथों में खिलौने और किताबें हानी चाहिए थी वक्त ने उन नन्हें हाथों में तगारी और फावड़ा थमा दिया। माता पिता के निधन के बाद सारी जिम्मेदारी बड़े भाई हुकमचन्द पर आ पड़ी जो किसी तरह मजदूरी करके इन बच्चों का पेट पाल रहा है। इस विपदा ने बारहवीें में पढ़ने वाले राकेश की पढ़ाई छुड़ा दी और वह भी बड़े भाई के साथ मजदूरी करने लगा। इनकी बहन रीना जो 5 भाई बहनों में तीसरे नम्बर की है। वह जैसे तेसे इनके लिए रूखा सूखा खाना तैयार करती है। मनमोहन और मुरली सबसे छोटे है जिनमें मुरली दिव्यांग है। कलेक्टर ने इन तीनों छोटे बच्चों को मर्सी रिहेबिटेशन सोसायटी द्वारा संचालित आश्रय गृह में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए हैं। बारहवीं पास करके पढ़ाई छोड़ चुके रमेश की आगे की पढ़ाई के लिये काॅलेज में एडमिशन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये हैं। जिला कलेक्टर ने कहा है। कि प्रशासन द्वारा इस परिवार की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से भी इस परिवार की मदद करने की अपील की है। परिवार का विद्युत कनेक्शन भी बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया था। जिसे चालू करवाने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित को दिए हैं।
Check Also
सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी
सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: सवाई …
कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण
सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज सवाई माधोपुर: …
5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …