भगवतगढ़ कस्बे की 40 वर्षीय ममता देवी पत्नी हेमराज बसवाल को चौथ का बरवाड़ा एडीएम ने उन्हें उनके प्लाट का वास्तविक अधिकार पत्र (पट्टा) प्रदान किया। अपने हक को लेकर प्रसन्न ममता ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। सरकार ने पट्टा वितरण अभियान चलाकर आमजन को उनका अधिकार प्रदान करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर ममता ने कहा कि पट्टे के आधार पर हम बैंक से लोन लेकर अपने सपने का आशियाना बना सकते हैं एवं कच्चे कच्चे मकान में होने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकेंगे। उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा रधुनाथ खटीक ने बताया कि वर्षों पूर्व ममता के ससुर ने इस प्लाट में कच्चा मकान बनाया था और आज भी ममता और उसका परिवार इसी घर में रह रहे हैं। पट्टा नहीं होने से इन्हें बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा था और इनका मकान बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। सोमवार को भगवतगढ़ अटल सेवा केन्द्र में न्याय आपके द्वार एवं पट्टा वितरण अभियान 2017 के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ममता ने पट्टे के लिए आवेदन किया था। शिविर प्रभारी ने आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से शिविर के माध्यम से पट्टा जारी करवाकर प्रार्थिया को राहत प्रदान की
Check Also
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा सवाई माधोपुर: …
मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज
सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …