पुलिस लाईन चौराहे पर स्थित पार्क के पास अवैध रूप से रखी गई केबिनों को हटाने तथा पार्क का गेट दूसरी ओर लगाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 45 के पार्षद नरेश कुमार ने नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए पार्षद नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित पार्क का वर्तमान में हाइवे की तरफ गेट खुलता है। जिसकी वजह से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस लिए पार्क के गेट को हाइवे की तरफ से हटवाकर दूसरी ओर लगवाया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि चौराहे पर अवैध रूप से लगी कैबिनों को भी हटवाया जाए, ताकि पार्क का सौंदर्य बना रहे। अवैध रूप से लगी कैबिनों के चलते कई असमाजिक तत्व शाम होते ही कैबिनों की आड में या फिर पार्क में बैठकर शराब पीते हैं तथा गाली गलोच करते हैं। जिसकी वजह से आस पास रहने वाले एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।