सवाई माधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क से कुछ ही दूरी पर बसे पांचोलास गाँव में गत कई दिनों से पैंथर का मूवमेंट लगातार जारी है।
ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग को सुचना देने के बावजुद भी अधिकारियों तथा कर्मचारीयों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
आज पैंथर ने एक बाड़े में घुस कर लगभग एक दर्जन भेडों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार डाला।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण भी इस मंजर को देखकर खोफजदा हो गए।
मौके पर पैंथर के पगमार्क भी मिले हैं। घटना की जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजुद भी अधिकारियों ने मौका स्थिति नहीं देखी जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष व्यप्त है।
वहीं पैंथर का मुवमेन्ट अब भी गाँव के आस पास बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है ।