सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर गत 7 वर्षों से आयोजित की जा रही इज्तिमाई सालाना गोठ इस वर्ष भी रविवार को आम मुसलमान कमिटी के बैनर तले सामान्य चिकित्सालय के पास स्थित ईदगाह में आयोजित की गई।
उक्त गोठ में सैकड़ों की संख्या में युवा और मुस्लिम समाज के विशिष्ट जन मौजूद रहे।
आम मुसलमान कमिटी से जुड़े डॉ. अकरम खान ने जानकारी देते हुए बताया की साल में एक बार आयोजित होने वाली इस गोठ में मुस्लिम समुदाय के युवा और विशिष्टजन समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं, और फिर सहमती से होने वाले फैसलों पर काम करने के लिए जुट जाते हैं।
डॉ. खान ने बताया कि इस वर्ष की गोठ में सर्वसम्मिति से सवाई माधोपुर में एक मुस्लिम बॉयज हॉस्टल एवं एक मुसाफिर-खाना बनाने का फैसला हुआ है, जो समय और जिले की स्थिति को देखते हुए बहुत ज़रूरी हैं।
साथ ही उन्होंने कहा की हमने पूर्व में भी वक्फ की ज़मीनों पर बाउंड्री वाल करवाई है और आगे भी बचे हुए स्थानों पर बाउंड्री वाल करवाने की योजना बना रहे हैं, जिससे इन पर होने वाले अतिक्रमणों से छुटकारा मिल जाएगा।