खण्डार के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आज व्याख्याता अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में छात्र-संसद का गठन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विद्यालय के प्रवक्ता राम शर्मा की सूचना के अनुसार गिर्राज जाट को प्रधानमंत्री, श्री गोयल को शिक्षा मंत्री, यश गुप्ता को अनुशासन मंत्री व बिट्टू शर्मा को पर्यावरण मंत्री बनाया गया।
अन्य मंत्रालयों में वंशिका शर्मा को सफाई मंत्री, अजय मीणा को चिकित्सा मंत्री, गौरव मथुरिया को यातायात मंत्री, मयंक अग्रवाल को मध्यान भोजन, रितिका मथुरिया को बाल विकास , दिशा शर्मा संस्कृति मंत्री, मनीष मीणा को खेल मंत्री, लवली मथुरिया को वित्त मंत्री, संगम मीणा को अनुशासन, अंजलि मीणा को मध्यान भोजन (राज्य मंत्री), विष्णु गोस्वामी को स्वास्थ्य मंत्री ( राज्यमंत्री) बनाया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि छात्र-संसद छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकास हेतु एक बहतरीन उपकरण है।