रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला’18 जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा इन्दिरा मैदान में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
मेले में लगभग 125 स्टाॅल लगाई जाने की सम्भावना है। जिसमें अचार चटनी, खिलौने, किचन वेयर, खादी के उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, आयुर्वेद उत्पाद, लकड़ी फर्नीचर, गलीचा, कश्मीरी ऊनी वस्त्र, नमदें जैसे उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन करेंगे।
सरकारी विभागों एवं बैंकों द्वारा अपने विभाग/संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की आमजन को जानकारी हेतु मेले में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चकरी एवं मैजिक शो भी लगाए जाएंगे।
उद्योग मेले में लघु उद्यमी/हस्तशिल्पी/दस्तकार/ट्रेडर्स अपने उत्पाद के प्रदर्शन/विपणन के लिए स्टाॅल बुक करवाने हेतु जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।