युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 जनवरी को राजीव मीना हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने को लेकर गंगापुर सिटी उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसियों का कहना है की हत्याकांड का खुलासा नहीं होने के कारण क्षेत्र में भय व्याप्त है। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 7 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन 25 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्य सचिव राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि 7 दिन के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो फिर हम आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान युवा कांग्रेस सचिव सुबह सिंह सैमाड़ा, छात्रसंघ अध्यक्ष चतर सिंह राकेश, NSUI जिला महासचिव विनोद मुराड़ा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।