संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनुस खान से मुलाकात की। इस दौरान गोठवाल ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर के धमुण, बिलोपा, चौथ का बरवाड़ा, देवली, सारसोप रोड़ एमडीआर 111 ए ( संषोधित एमडीआर 182) की चौड़ाई व सुढृढीकरण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा सी.आर.एफ. योजना में 9131.47 लाख रुपये की स्वीकृति जारी हुई थी। जिसके तहत उक्त सड़क का चौड़ाई करण व सुढृढीकरण कार्य किया जा चुका है। इसी सड़क पर किमी. 37 में बनास नदी आती है। जिस पर पुलिया निर्माण अति आवश्यक है। वर्तमान में जो रपटा बना हुआ है वह पुर्ण तरिके से क्षतिग्रस्त है। जिससे बारिश के दिनों में आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
संसदीय सचिव गोठवाल ने मंत्री युनुस खान से बनास नदी पर पुलिया की मांग की । जिसे उन्होंने मानते हुए बनास नदी पर रपटे के लिये 6 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
संसदीय सचिव गोठवाल ने मंत्री युनुस खान से बनास नदी पर पुलिया की मांग की । जिसे उन्होंने मानते हुए बनास नदी पर रपटे के लिये 6 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।