अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सवाई माधोपुर की महिला जिलाध्यक्ष सीमा बंसल ने भाड़ोती ग्राम में अग्रवाल समाज की बैठक में हिस्सा लिया।
बंसल ने भगवान अग्रसेन के चित्र के सामने दीपक जलाकर एवं पुष्प माला पहना कर बैठक का शुभांरम्भ किया।
इस अवसर पर स्थानीय इकाई की अग्रवाल महिलाओं के द्वारा जिलाध्यक्ष सीमा बंसल व अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर सीमा बंसल ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि समाज की महिलाओं को समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सीमा बंसल के मुख्य अथितित्य में अनिता गर्ग को भाड़ोती अग्रवाल महिला इकाई का अध्यक्ष चुना गया तथा राधा गर्ग को उपाध्यक्ष, बीना गर्ग को मंत्री, रामकन्या गर्ग को कोषाध्यक्ष एवं नीतू गर्ग को जिला महिला कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित गया।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी की पदाधिकारी जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना गुप्ता, भाड़ोती इकाई अध्यक्ष बादल गर्ग, ममता बंसल, सोनिका गर्ग, रेणु मित्तल तथा समाज की अन्य कई महिलाएं उपस्थित रहीं।