लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर कई जगह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है
इन स्थानों में से कुछ जगह गहरे गड्डे भी बन चुके हैं।
सड़क की दुर्दशा का खामियाजा वाहन चालकों खासतौर पर दुपहिया वाहन सवारों को उठाना पड़ रहा है। सड़क की इस दुर्दशा के चलते अब तक कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कुछ लोग बाल बाल बचे तो कई को यमराज ने अपना निवाला बना लिया।
उसके बावजूद इस हाईवे पर सड़क की हालत सुधारने और गड्डों की मरम्मत करवाने के बजाय उक्त हाईवे के ठेकेदार टोल वसूलने में व्यस्त हैं।
कुछ देर पहले इसी हाईवे पर सवाई माधोपुर के कुश्तला तिराहे के पास गड्ढे को बचाने के प्रयास में एक बाइक सवार मनीष पुत्र कैलाश सैनी गिरकर जख्मी हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंसकर्मी चालक पुरूषोत्तम कुमार जांगिड़ और ईएमटी राकेश योगी ने गांव वालों की मदद से मनीष को कुश्तला पीएचसी में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने उसे सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसका उपचार जारी है।
कुश्तला व आसपास के गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से किसी के घर का चिराग बुझने से पूर्व हाईवे की क्षतिग्रस्त सड़क और गड्डों की मरम्मत करवाने की मांग की है।