कलेक्ट्रेट परिसर में पोषबड़ों का आनंद उठाते लोग, हर साल की भांति इस साल भी अभिभाषक संघ की ओर से आज कलेक्ट्रेट परिसर में पोषबड़ों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले 4 सालों से लगातार पोषबड़ों का आयोजन किया जाता है। पोषबड़ों की प्रसादी का कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया जाता है। जिसमें लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों को पोषबड़ों की प्रसादी खिलाई जाती है। वहीं संघ के हाॅल में पोषबड़ों के साथ-साथ मालपुए, सब्जी एवं सोस का भी लोगों ने आनंद उठाया।