एबीवीपी द्वारा चलाए जा रहे छात्रावास जन सम्पर्क अभियान के तहत आज एबीवीपी खंडार के कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक जगदीश मीणा के नेतृत्व में सभी छात्रावासों में जाकर छात्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और नगर मंत्री पुष्पेंद्र गुप्ता ने एबीवीपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व का एक मात्र सबसे बड़ा छात्र संगठन एबीवीपी है। यह हमेशा छात्रों के हित के लिए और समाज के हित के लिए सदैव आगे रहा है। इस दौरान राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास, राजकीय एससी छात्रावास और देवनारायण छात्रावासों में छात्रों से सम्पर्क कर चर्चा की।
इस दौरान जिला विद्यालय प्रमुख मंगल सिंह जांगिड़, नगर उपाध्यक्ष सुरेश बैरवा, मनीष गौतम प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, विजेंद्र शर्मा नगर सह मंत्री, गिरधारी महावर, पवन गुप्ता जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक, संतोष जोगी नगर सोशल मीडिया प्रभारी, सतीश बैरवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।