जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने शुक्रवार को तारणपुर ग्राम पंचायत के अनियाला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के 74 विद्यार्थियों को जर्सियों वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यह जर्सियां शारीरिक शिक्षक एवं भामाशाह कैलाश चन्द शर्मा के सौजन्य से वितरित की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को मलारना चौड़ से अनियाला आने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर उगे हुए तथा मार्ग में बाधा बन रहे जंगली बबूल के पेड़ों को हटवाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर वर्मा ने कहा कि उक्त कार्य संबंधित ग्राम पंचायत करवा सकती है।
इसी प्रकार ग्रामीणों ने गांव के तालाब के पास से गुजर रहे रास्ते में विकट मोड़ होने के कारण दुघर्टना की संभावना बनी रहने की जानकारी दी। इस पर जिला कलेक्टर ने तालाब पर चार दीवारी के लिये नरेगा में प्रस्ताव करने के निर्देश दिए।