सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में स्थित एक निजी धर्मशाला में कैश कला से संबंधित 210 दुकान वालों ने बैठक का आयोजन कर यूनियन का गठन किया। इस मौके पर सभी ने कैश कला यूनियन की कार्यकारिणी के सदस्यों का गठन कर यूनियन के पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन किया।
इस मौके पर सभी सदस्यों की सहमति से कैश कला यूनियन के अध्यक्ष शिवदयाल को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम खलीफा, सचिव मुरारी लाल हरसोता, कोषाध्यक्ष इसरार भाई उर्फ अन्ना एवं उप कोषाध्यक्ष मुकेश सैन को बनाया गया।
इस मौके पर गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को कैश कला यूनियन के गठन की जानकारी मिली तो उन्होंने धर्मशाला में पहुंचकर यूनियन के पदाधिकारियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर उनका मूंह भी मीठा करवाया।