जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने गणेशधाम के सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए वन विभाग एवं ग्राम पंचायत को क्षेत्र का सर्वे कर, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सौन्दर्यकरण के लिये यूआईटी की ओर से फन्डिंग की जाएगी।
इस के अंतर्गत गणेशधाम क्षेत्र के आस पास की दुकानों को व्यवस्थित कर सौन्दर्यकरण किया जाएगा। साथ ही दोनों ओर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
जिला कलेक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणेशधाम सौन्दर्यकरण के लिये आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा, यूआईटी सचिव ताराचन्द मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, विकास अधिकारी सरोज बैरवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।