गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर हिन्दुस्तान शिव सेना ने राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी जितेंद्र सिंधी के नेतृत्व में तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता निर्मल सैन ने बताया कि रैली का शुभारंभ बालमंदिर कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय से हुआ जो टोंक बस स्टेंड, शर्मा होटल, ट्रक यूनियन चौराहा, इंद्रा सर्किल, रणथंभौर सर्किल, हाउसिंग बोर्ड, आलनपुर तथा शहर होते हुए पुनः बाल मन्दिर कॉलोनी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
रैली में सैकड़ों शिव सैनिक भारत माता की जय तथा हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते और हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव ने रैली में सम्मिलित होने वालों तथा पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।