लालसोट विधायक डॉ .किरोड़ी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर के विभिन्न गाँवों के दौरे पर रहे और बनास हादसे के मृतकों के घर जाकर उनके परिवारजन को सांत्वना दी।
इस दौरान मीणा ने हादसे का कारण सरकार और प्रशासन की लापरवाही बताया।
डॉ. किरोड़ी ने दो लाख मुआवजा राशि को मृतकों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए इसे ऊँट के मुंह में जीरा बताया और सरकार से उक्त राशि को दस लाख करने की मांग भी की।
साथ ही उन्होंने कहा की वह इस सम्बन्ध में जल्द जी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलेंगे।
मीना ने कहा कि यदि उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो सवाई माधोपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा सहित कई किरोड़ी समर्थक मौजूद रहे।
ज्ञात रहे की बनास हादसे में 33 लोगों की मौत हुई थी और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।