बजरिया मुख्य बाजार में स्थित नगर परिषद की दुकानों के मालिकाना हक की मांग लेकर रविवार को नगर परिषद दुकान किराएदार संघ मानटाउन की ओर से मुख्य बाजार में बैठक आयोजित की गई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अबरार के नेतृत्व में 8 मार्च को दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी व दुकान किरायादार संघ के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवरंग अग्रवाल ने अबरार को बताया कि सन 1981 में नगर परिषद की ओर से उन्हें बजरिया में दुकानें किराए पर दी गई थी। इस संबंध में व्यापारियों व नगर परिषद के बीच प्रत्येक 5 वर्ष में 10 प्रतिशत किराया बढाने का करार हुआ था। शर्तों के अनुसार वे समय-समय पर नगर परिषद को दुकानों का निर्धारित किराया जमा करवाते आ रहे थे, लेकिन वर्ष 1990 के बाद नगर परिषद प्रशासन ने दुकानदारों के साथ मनमानी शुरू कर दी। इसी को देखते हुए बैठक में व्यापारियों ने 8 मार्च को दोपहर 12 बजे किराएदार दुकानदार संघ व कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा की शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बैठक में चंद्रशेखर जायसवाल, विनोद जैन, हरीश महेश्वरी, बालकिशन, रमेश चंद, बाबू लाल, महेश गुप्ता, सुरेश चंद गुप्ता, नवरंग अग्रवाल, राकेश जैन, सेवादल के जिला मुख्य संगठक कपिल बंसल, जिला परिषद सदस्य सलीम नज्जा, सिकंदर खान सहित कई व्यापारी मौजूद थे।