श्री राजपूत करणी सेना सवाई माधोपुर की जिला टीम की बैठक आयोजित की गई। सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह की जानकारी के अनुसार इस बैठक में आगामी दिनांक 15 जनवरी को पद्मावती फिल्म को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के लिए सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के आगमन को लेकर रुपरेखा तैयार की गई है
15 जनवरी को दोपहर 12 बजे खासाकोठी के पास स्थित प्रकाश टाकिज में राजपूत समाज का सम्मेलन होगा, जिसमें पद्मावती फिल्म को लेकर निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के विरोध में प्रकाश टाकीज से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी तथा ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इस दौरान करणी सेना के प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह खिजूरी ने उपस्थितजन से प्रत्येक गांव के अलग अलग समूह बनाकर लाने की जिम्मेदारी भी सौंपी ।