पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबन्धक गिरीश पिल्लई ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए.के. जैन के साथ मथुरा-गंगापुर सिटी रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पिल्लई के साथ पश्चिम मध्य रेल के विभागों के विभागाध्यक्ष सहित कोटा मण्डल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण यात्री सुविधाओं के कार्य जो सम्पादित किए गए हैं उनका जायजा लिया। उन्होंने नई यात्री सुविधाओं का भी शुभारम्भ किया।
इसके अलावा इस सघन वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक जाजनपट्टी, भरतपुर, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया।
साथ ही पैनल इण्टरलॉकिंग, रिले रूम, गार्ड ड्राईवर लॉबी, रेलवे कॉलोनियों, हैल्थ यूनिट्स सहित पूरे रेलखण्ड में महत्वपूर्ण रेलवे पुलों, लेवल क्रॉसिंग गेट्स कर्व, टर्न आउट, रेलवे ट्रेक, गैंग यूनिटस आदि का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर ऑनलाईन ड्यूटी तकनीकी रेलकर्मियों के संरक्षा ज्ञान को भी जांचा।