गुरुवार को चौथे दिन भी भाड़ोती के विस्थापित बंजारा परिवार का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के सामने जारी रहा।
बेघर परिवारों की दयनीय दशा को देखते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन देने का दौर भी जारी रहा।
आज अकरम बुनियाद, भुवनेश्वर तिवारी, डॉक्टर मुमताज अहमद, एडवोकेट संजय बोहरा ने धरना स्थल पर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।
सामाजिक कार्यकर्ता अकरम मुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजारा समुदाय एवं समाजसेवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर इनके पुनर्वास की मांग की।
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक दीया कुमारी ने भी विस्थापित परिवारों की समस्या को हल करने बाबत जिला कलेक्टर से वार्ता की, जिसके पश्चात जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने मलारना डूंगर तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा को उनके पुनर्वास के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
अब देखने वाली बात यह है कि इस आदेश की अनुपालना कितने दिनों में होती है और कब इनका पुनर्वास होगा ?