बनास बस हादसे में बचाव और राहत कार्य में योगदान देने वाले वाले 14 ग्रामीणों को भामाशाह ओम अग्रवाल के सौजन्य से जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे सम्मानित करेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि विगत 23 दिसम्बर को दुब्बी बनास पुलिया से बस के गिर जाने पर आस-पास के ग्रामीणों ने त्वरित प्रभाव से बचाव और राहत कार्य में अपना योगदान कर पुलिस और प्रशासन का सहयोग किया। ग्रामीणों ने अपने सजग नागरिक होने के कर्तव्यों को निभाया तथा मानवीयता की मिशाल पेश की है। राहत और बचाव कार्य में तैराकी तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा मृतकों को मोर्चरी तक पहुंचाने में मदद करने वाले 14 ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर 14 जनवरी रविवार को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अंगदराज मीना पुत्र हरफूल मीना, पुखराज मीना पुत्र पीरूलाल मीना, श्योदास मीना पुत्र हरीचन्द मीना, सीताराम मीना पुत्र किशन मीना, ताराचन्द मीना पुत्र गल्लूराम मीना, हेमराज मीना पुत्र बंशीलाल मीना, रियाज पुत्र बाबू खां, धर्मवीर पुत्र जगदीश मीना, रघुनाथ मीना पुत्र साबलराम मीना, गजोद मीना पुत्र रामकिशोर मीना एवं मनोज प्रजापत पुत्र रामदेवा प्रजापत निवासी ग्राम दुब्बी बनास को तथा बलराम मीना पुत्र मनफूल मीना एवं बबलू पुत्र बाबूलाल मीना निवासी ग्राम भारजा नदी को तथा हनुमान पुत्र रामजीलाल मीना निवासी ग्राम भडकोली को बनास बस दुर्घटना में बचाव और राहत कार्य में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।