घुमेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट शिवालय, शिवाड़ में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक महाशिवरात्रि महोत्सव 2018 मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पारम्परिक भव्यता से मेला आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेले के दौरान पेयजल की व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी को निर्देश दिए। मेले के दौरान पर्याप्त चिकित्सकों तथा चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था हेतु सीएमओ कार्यालय को निर्देश दिए।
इसी प्रकार मेले के दौरान एम्बुलेन्स एवं अग्नीशमन की व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मेले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी युगान्तर शर्मा ने सुझाव दिया कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत और शिवाड़ मन्दिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार डस्टबिन लगवाए जाएं।
यदि कोई दुकानदार मेले के दौरान पाॅलिथीन का उपयोग करे तो ग्राम पंचायत और ट्रस्ट उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा एवं संरक्षक रतनलाल आजाद उपस्थित रहे।