रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्पियों द्वारा अब तक लगभग 16 लाख रूपए की बिक्री की गई। मेले में सोमवार को स्टूडेन्ट एकेडमी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मानटाउन सवाई माधोपुर के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष मिश्रा पुलिस उप अधीक्षक शहर सवाई माधोपुर एवं विशिष्ठ अतिथि प्रमोद शर्मा ब्यूरोचीफ दैनिक भास्कर, विनोद गोयल मैनेजर श्रीराम ग्रुप जयपुर द्वार दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सवाई माधोपुर द्वार स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इससे पूर्व मेले में विगत 21 जनवरी को नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा एकल नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति विमला शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि ज्योत्सना, अभीक्षा द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।