सवाई माधोपुर जिले की सीमा में स्थित विजय नगर ग्राम कोे राजस्थान एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की वजह से आज ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट पर आकर जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए ग्रामवासियों ने बताया कि विजयनगर ग्राम में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। वर्तमान में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के शौचालयों की प्रोत्साहन राशि भी ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रही है। मामले को लेकर ग्राम पंचायत रवांजना डूंगर और पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हैं।
इस मौके पर ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से शीघ्र विजय नगर ग्राम को आॅनलाइन किए जाने की मांग की है। ताकि ग्रामवासियों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।