विधायक दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर तहसील कार्यालय में रूफ टोप रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (शहरी) के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के.सी.वर्मा भी उपस्थित रहे।
विधायक दीया कुमारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में पानी की कमी की हमेशा बनी रहती है, ऐसे प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं और जल भी सीमित है। इसका संचय कर बेहतर इस्तेमाल किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्र डार्क जोन प्रभावित हैं। ऐसे में भूमि को जल से रिचार्ज किया जाना बहुत जरूरी है। हम वर्षा के जल को संचय करके तथा इसका प्रबंधकीय दोहन कर पानी की समस्या से निजात पा सकते हैं।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (शहरी) के द्वितीय चरण की शुरुआत के अवसर पर नगर परिषद सभापति विमला शर्मा, आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द जैन एवं कई वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।