Friday , 4 April 2025

सवाई माधोपुर उत्सव की तैयारी बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस उत्सव की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श हेतु मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। 18 और 19 जनवरी को आयोजित होने वाले सवाई माधोपुर उत्सव में मुख्य आर्कषण कवि सम्मेलन, त्रिनेत्र गणेश की महाआरती, सवाई माधोपुर सिंह प्रथम की प्रतिमा पर श्रृद्धांजलि, सवाई अलंकरण, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं तथा योग शिविर का आयोजन होंगे।

Preparations Sawai Madhopur UTSAV festival Ranthambhore Rajasthan Planning Organise
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सवाई माधोपुर उत्सव आयोजन से संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्सव की समस्त तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जावें तथा इस उत्सव में आगन्तुकों के लिए बैठने तथा पेयजल एवं अन्य सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यह उत्सव जिले की गरीमा का उत्सव है जिसके लिए जिले वासियों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाये, ताकि ज्याद से ज्यादा आमजन इस उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन सहित सभी कार्यक्रमों में पहुंचकर उसका आनन्द ले सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राजबाग में पारम्परिक ग्रामीण खेल, रस्सा कस्सी, नींबू चम्मच दौड़, मटका दौड़ तथा पगड़ी बांधना आयोजित होंगे। दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस लाईन में फुटबाल मैच तथा कबड्डी का खेल आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल मैच इस बार विदेशी बनाम स्वदेशी होगा। इस फुटबॉल मैच में नाईजिरिया की टीम जयपुर से आयेगी। शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक विरासत प्रश्नोत्तरी (फाईनल राउण्ड) इन्दिरा मैदान में आयोजित की किया जाएगा। इसके पश्चात इन्दिरा मैदान में रात्रि 8 से साढ़े 8 बजे तक सवाई अलंकरण किया जाएगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। इसके पश्चात इन्दिरा मैदान में ही रात्रि साढ़े 8 बजे विभिन्न रस धाराओं का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के ख्यात नाम कवि सहभागिता करेंगे।
इसी प्रकार 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से सुबह 9 बजे तक मिवान योगा के संयोजक संजय दीक्षित और उनके सहयोगियों द्वारा योग शिविर का आयोजन इन्दिरा मैदान में किया जाएगा। इसी दिन रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर में सुबह 9 बजे से सुबह साढ़े 9 बजे तक गणेश जी की महाआरती की जाएगी। सुबह 10 बजे से सुबह साढ़े 10 बजे तक नगर परिषद परिसर में महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राजबाग में महिलाओं के लिये पारम्परिक ग्रामीण खेल आयोजित किये जाएंगे। जिनमें म्यूजिकल चैयर, रस्सा कस्सी, गोली चम्मच तथा खो-खो का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर डेढ़ बजे पुरस्कार वितरण पश्चात उत्सव का समापन हो जाएगा।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, यूआईटी के प्रतिनिधि एच.एम. सिंघल तथा आयोजन से संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !