62 वीं जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
हार और जीत से खिलाड़ी को आगे बढने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हार से दुखी नहीं हों और जीत से दंभ नहीं आना चाहिए। ये बात 62वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष छात्र फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रा.उ.मा.वि. सवाई माधोपुर शहर 72 सीढी में प्रधानाचार्य नीरज कुमार भास्कर ने खिलाड़ियों से कही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए आगे बढने का संदेश दिया।
इस मौके पर पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य रामजीलाल बैरवा एवं ईश्वर खंगार ने भी अपने विचार रखे तथा खिलाड़ियों को अपने जिले का नाम देश भर में रोशन करने की प्रेरणा दी।
समापन के अवसर पर पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन का प्रतिवेदन पढकर सुनाया। वहीं शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के अनुभव बताए।
समापन अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम फतेह पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर एवं उप विजेता टीम रा.उ.मा.वि. रावल के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। वहीं राज्य स्तर पर खेलने जाने वाली टीम का चयन भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक एवं अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित थे। समापन अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता आयेाजन में सहयोग करने वाले शारीरिक शिक्षक कैलाश सैन, विजयराम मीना, दिनेश शर्मा आदि का आभार व्यक्त किया।
Check Also
बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब
बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब …
मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद
सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …
2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा
2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: …
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …
पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ
पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ सवाई माधोपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी …