बामनवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुनेश कुमार मीना निवासी पट्टीकलां बामनवास को गिरफ्तार किया। जिले में महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर व पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर राजेश सिंह के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी तथा तेजकुमार पाठक सी.ओ. बामनवास के निर्देशन में शनिवार को थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना मय जाप्ता कप्तान सिंह, राकेश, अशोक, सरकारी बोलेरो चालक हररगोपाल के द्वारा गश्त के दौरान पिपलाई पावर हाउस के पास आरोपी मुनेश कुमार मीना पुत्र हरिसिंह मीना निवासी पट्टीकलां बामनवास को 3.28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 137/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनसुंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानसार जगदीश भारद्वाज उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना बाटोदा द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल सदस्य:- बृजेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बामनवास, कप्तान सिंह सहायक उपनिरीक्षक, राकेश कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल, हरिगोपाल कांस्टेबल आदि शामिल रहे