जिले में आज मिला 1 नया कोरोना पॉजिटिव, 2 हुए रिकवर
जिले में आज मिला 1 नया कोरोना पॉजिटिव, 2 हुए रिकवर, जांच के लिए लिये गए 153 सैंपल, कुल जांचे गए 153 सैंपल में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर रही 0.65, जिले में बचे मात्र 18 एक्टिव केस, वहीं 152 मरीज पॉजिटिव से हुए नेगेटिव, पीआरओ सुरेश गुप्ता ने दी जानकारी।