जन अनुशासन पखवाडे की गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर आज सोमवार को जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड़ पर स्थित 1 किराना दुकान को 72 घंटे के लिए सीज किया गया है। एसडीएम कपिल शर्मा ने यह कार्रवाई की। उन्होंने रणथंभौर रोड़ एवं बजरिया में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन, गैर अनुमत समय में दुकान खोलने के मामले में कुछ दुकानों के चालान भी काटे गए है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों, दोनों नगरपरिषद आयुक्त और पंचायत समिति विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने, अनुमत समय के अलावा दुकान खोलने, बेवजह घर से निकलने पर कठोर कार्रवाई करें। इसी की पालना में रविवार को भी सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने आलनपुर रोड़ पर स्थित शिवम मैरिज गार्डन संचालक पर 25 हजार जुर्माना लगाने के साथ ही 45 लोगों के चालान भी काटे थे। यहां चल रहे शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी, साथ ही कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था।
कलेक्टर ने बताया कि अब शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों के उपस्थित होने पर गार्डन संचालक के साथ ही आयोजक पर भी जुर्माना लगाने के साथ विवाह स्थल सीज करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने आमजन से फिर अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर निकल कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें।