सवाई माधोपुर जिले में कार्यरत 855 आशा सहयोगिनियों को शुक्रवार को उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। 19 लाख 93 हजार 145 रूपये की राशि आशासाॅफ्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन ट्रांसफर की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना ने बटन दबाकर राशि हस्तांतरित की।
डाॅ. मीना ने बताया कि सबसे अधिक प्रोत्साहन राशि खंडार ब्लाॅक के खिजूरी सब सेंटर की आशा सहयोगिनी ममता पहाडिया को 10735, दूसरे नंबर पर खंडार ब्लाॅक की ही लहसोडा पीएचसी की आशा नीतू शार्मा 9015 की राशि का भुगतान किया गया। सबसे कम भुगतान खूंटला सब सेंटर की आशा निर्मला देवी को 250 की राशि का किया गया। जिले में 64 आशाएं जीरो परफाॅमिंग रही। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला अकाउंट्स मैनेजर मनोज लुहारिया व जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा मौजूद रहे।