जिले में कोविड टीकाकरण के तहत प्रथम, द्वितीय व वरिष्ठजनों को कुल मिला कर 1 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। 2 अप्रैल को छुट्टी के दिन भी टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। गुरूवार को 45 से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना की द्वितीय लहर आ चुकी है। महाराष्ट्र मे पहली लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा।
वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है। और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा। इसलिए एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।