संयुक्त शासन सचिव प्रथम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को 31 मार्च, 2022 तक के बकाया जल प्रभार शुल्क 31 मार्च, 2023 तक एक मुश्त जमा करवाने पर ब्याज एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि छूट की अवधि 31 दिसम्बर, 2023 तक बढ़ा दी गई है।
जिला निष्पादक समिति की समीक्षा बैठक 19 दिसम्बर को:-
जिला निष्पादक समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।