कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वा*र अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने न्यू धान मंडी स्थित श्रीसालासर एसोसिएट्स का निरीक्षण किया है। टीम ने मिलावट का शक होने पर यहां से 1030 लीटर घी जब्त किया है। सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर घी – एनटीसी सरस गोल्ड ब्रांड का 302 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा था।
वहीं बाजार में अन्य ब्रांड के घी 450-550 लीटर भाव के बीच हैं। उन्होंने बताया कि बाजार से इतना कम भाव के घी बिकने पर मिलावट के शक के आधार पर जांच के लिए दो नमूने लिए है। यहां 15-15 लीटर के 5 टिन, 500 एमएल की पैकिंग के 20 कार्टन, 200 एमएल की पैकिंग के 23 कार्टून, एक लीटर की पैकिंग के 21 कार्टून (प्रत्येक कार्टून 15 लीटर) रखा हुआ था। नमूना लेने के बाद अलग अलग पैकिंग में रखा गया। कुल 1030 लीटर घी सी*ज किया है।
विक्रेता ने यह घी सूरजपोल मंडी जयपुर स्थित भव्य ट्रेडिंग कम्पनी और महालक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी से खरीदना बताया है। साथ ही यह घी दिल्ली स्थित देहाती फूड कम्पनी से निर्मित होना बताया है। जांच रिपोर्ट आने तक घी सी*ज कर दिया है। जयपुर स्थित डिस्ट्रीब्यूटर और दिल्ली स्थित फर्म को भी नोटिस देकर सूचित किया गया।
इसके साथ ही विभाग की टीम ने कोटा में मावा सप्लाई की गुमानपुरा मंडी का निरीक्षण कर मिल्क केक, मावा और सोन पपड़ी के भी नमूने लिए है। इसके अलावा दशहरे मेले में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर हाथी जाम मिठाई और सांभर का नमूना लिया है। इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन एवं नितेश गौतम मौजूद रहे।