अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये संचालित प्रधानमंत्री महोदय के 15 सूत्रों की जिला स्तरीय समिति ने निर्णय लिया है कि जिले में राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित सभी 147 मदरसों में पढ़ रहे 11077 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाएगा।
आज गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि इससे अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का मदरसों में ठहराव बढेगा तथा ड्राॅप आउट दर कम होगी। बैठक में कलेक्टर ने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिये यूआईटी को भूमि आवंटन करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय पर बन रहे अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
गंगापुर सिटी के ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 की जनगणना के आधार पर क्लस्टर गठन करने के निर्देश दिये ताकि यहाॅं स्वरोजगार प्रशिक्षण और लोन से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीओ सिटी नारायण लाल शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।