जिले में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में चिकित्सा विभाग प्रतिबद्ध है। जिले में आज सोमवार को 11884 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं मंगलवार को 16000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 45 प्लस व 60 प्लस वालों को दूसरी डोज लगाने पर विशेष फोकस रहेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह है। जिले में विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोेगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि सभी लोग जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है वो दूसरी डोज भी आवश्यक रूप से निर्धारित समय पर लगवाएं। ताकि जिले के सभी लोग पूर्ण टीकाकृत हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों व उनके अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों व गांवों में टीकाकरण किया जाएगा।
इन संस्थानों पर लगाए जाएंगे टीके:- मंगलवार को जिले में जिला अस्पताल सवाई माधोपुर व जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड में झूलेलाल मंदिर, विनोबा बस्ती, नीम चौकी आंगनवाडी 17 फर्स्ट में टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, यूपीएचसी बजरिया, मानटाउन, हिंगोटिया, अमरगढ चौकी, सीएचसी एवं पीएचसी भगवतगढ़, चौथ का बरवाड़ा, इसरदा, कुंडेरा, कुश्तला, लोरवाडा, मखोली, श्यामपुरा, सेलू, शिवाड, सूरवाल, बहरांवडा कलां, बहरांवडा खुर्द, बालेर, खण्डार, लहसोडा, फलौदी, रवांजना चौड़, अमरगढ चौकी, खंडीप, मीना बडौदा, पिलोदा, तलावडा, उदेई खुर्द, वजीरपुर, भाडौती, बौंली, खिरनी, मकसूदनपुरा, मलारना चौड़, मलारना डूंगर, मलारना स्टेशन, मित्रपुरा, पीपलदा, शेषा, बामनवास, बरनाला, बाटोदा, गुर्जर बडौदा, जाहिरा, लिवाली, मीना कोलता, नारौली चौड़, पिपलाई, शफीपुरा, सुकार के चिकित्सा संस्थानों व इनके अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों व गांवों में टीकाकरण किया जाएगा।