Tuesday , 20 May 2025

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हुआ आयोजित

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र किशन के मुख्य आतिथ्य में आज सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहूनगर में “मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक” की थीम पर समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीणा, सीडीइओ रामकेश मीना सहित अन्य अधिकारीगण, बीएलओ एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।

11th National Voters Day organized in sawai madhopur
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने उपस्थित लोगों को बताया कि मतदान का महत्व समझें। अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाए। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों को विशेष प्रयास करते हुए जागरूकता के कार्य करने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को इस संबंध में शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में नागरिकों की भागीदारी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से प्रारंभ होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए कई प्रकार की पहल की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम डाॅ. सूरज सिंह नेगी ने निर्वाचन आयोग का संदेश पढ़कर सुनाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईलेक्ट्रोनिक मतदाता पहचान पत्र (ई-ईपिक) का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे वोटर कार्ड डिजिटल हो गया। इसे डिजी लाॅकर में भी सेव किया जा सकता है। मोबाइल नंबर सीडिंग कर ई-ईपिक डाउनलोड एवं प्रिंट किया जा सकता है। अब एक क्लिक पर पहचान पत्र उपलब्ध हो सकेगा। प्रथम चरण में 31 जनवरी तक पुनरीक्षण कार्य में मोबाइल नंबर से अपडेट मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद 1 फरवरी से आम मतदाता अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
कार्यक्रम में पांच नव मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने पर वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजर को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएलओ/पर्यवेक्षक रामनिवास मीना, कमलेश गुप्ता, हरिराम मीना, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश बाबू शर्मा, विशम्भर दयाल, पांचूलाल मीना, संजय नामा, अजय सैनी, योगेश कुमार, श्योजीराम मीना, सत्येन्द्र नामा, कन्हैया लाल चौधरी, हंसप्रकाश मीना को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) राजेन्द्र किशन एवं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !