सवाई माधोपुर जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने आज गुरुवार को वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की राजेन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द निवासी ईटावा चौथ का बरवाड़ा, आत्माराम मीना पुत्र छीतरमल मीना निवासी सूरवाल, दिलराज पुत्र राधेश्याम निवासी भगवानपुरा रवांजना डूंगर, लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवर लाल निवासी झिलाई सदर निवाई जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी काडू पुत्र रामवल, मोहनलाल पुत्र रामवल, विजय उर्फ गोलू पुत्र काडू, अनीता पत्नी प्रमुखलाल, मगनवाई पत्नी काडू राम, सुशीला पत्नी मोहनलाल निवासी गुलवी का पुरा थाना वजीरपुर, आशाराम पुत्र गोपीलाल निवासी देवपुरी थाना नगर तहसील उनियारा जिला टोक को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते हुए घासीराम पुत्र रामप्रसाद निवासी नारायणपुरा थाना मानपुर श्योपुर को गिरफ्तार किया गया।