ऑपरेशन खुशी के तहत 12 वर्षीय गुमशुदा बालक को कुण्डेरा थाना पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने गुमशुदा बालक शेरसिंह मीणा पुत्र धारा सिंह निवासी उलियाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को उसके परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में ऑपरेशन खुशी अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और सीओ शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में कुण्डेरा थानाधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज गुरुवार को गुमशुदा बालक शेरसिंह मीना पुत्र धारा सिंह निवासी उलियाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को ग्राम श्यामपुरा श्री छत्रपति महाराज के मन्दिर से दस्तयाब किया गया। उल्लेखनीय है कि शेरसिंह मीना आज गुरुवार को सुबह 8 बजे पर घर से बिना बताए कही चला गया जो मिल नहीं रहा था।
जिसके सम्बन्ध में थाना कुण्डेरा पर परिजनों द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पर तुरन्त ही थाना स्तर पर गुमशुदा शेरसिंह की तलाश हेतू पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं गहनता से गुमशुदा की तलाश की गई। जिसे एक धण्टे में ही दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवधेश सिंह हेड कांस्टेबल, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल, केशव कांस्टेबल एवं पुष्पेन्द्र कांस्टेबल शामिल रहे।