विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में 1256.77 लाख की लागत से नवीन सड़कों सहित कई निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
विधायक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक दानिश अबरार को सड़क निर्माण सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिए थे। ग्रामीणों की मांगों को देखते हुए अबरार ने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। सार्वजनिक निर्माण विभाग से निर्माण कार्यो को स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि विधायक की अभिशंषा पर दिसम्बर 2018 से दिसम्बर 2019 तक योजनावार निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें एंडा, बहतेड, करेल, भाडोती, भदलाव, भूखा, पढाना में ग्रामीण गौरवपथ, गंभीरा सेलू में मिसिंग लिंक रोड, चांदनहोली में संपर्क सड़क, बडागांव, श्रीपुरा, कीरतपुरा, टोंड नीमोद करेल सड़क, फलसावटा, खोहरी से मोहम्मदपुरा, मलारना डूंगर से बिलोली नदी व चकबिलोली, भूखा, बिच्छीदोना, गंभीरा से भूखा, गंभीरा से घंमडी का कुंआ, कांच की झोंपडी, रघुवंटी, सवाई माधोपुर से भूरी पहाड़ी, कुडगांव तक संपर्क सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा 239.24 लाख की लागत से चकचैनपुरा हवाई पट्टी के विकास एवं विस्तार में बिजली लाइन की शिफ्टिंग व बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया जाएगा। पीएमजीएसवाई के तहत दोंदरी, बडागांव कहार, भदलाव व सांगरवासा में संपर्क सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। विशेष मरम्मत योजनातंर्गत उलियाना संपर्क सड़क का मरम्मत कार्य किया जाएगा। वहीं विधायक योजनातंर्गत 50 लाख की लागत से करमोदा में सीवरेज लाइन व 68.57 लाख की लागत से मलारना डूंगर तहसील में लिटिजेंट शेड व 148.06 लाख की लागत से माॅडर्न रिकार्ड रूम का निर्माण कार्य को स्वीकृित मिली है।
इसके अलावा 104.17 लाख की लागत से आपदा प्रबंधन के तहत सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर पेच, मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।
विधायक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए विधायक कोष से 100 हैंडपंप भी लगवाए जाएंगे। स्वीकृत हैंडपंपों के लिए स्थान चिन्हित कर आवश्यकतानुसार जहां पेयजल की ज्यादा परेशानी है, उन स्थानों पर यह हैंडपंप लगवाए जाएंगे।