माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी अनिवार्य का शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
वहीं 9 मार्च को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और 10 मार्च को हिंदी अनिवार्य पेपर होगा। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग एवं प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियों को पूरा कर लिया था। आज 12वीं क्लास के अंग्रेजी अनिवार्य विषय में जिले में 19 हजार 668 परीक्षार्थियों ने 12 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना पैपर दिया। इस मौके पर परीक्षा के लिए पूरी पारदर्शिता बरती गई एवं निरीक्षण के लिए कुल 6 फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाए गए।