सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा किये गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप 20 फरवरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत सवाई माधोपुर जिले में लगभग 37.50 करोड रू/- लागत से कुल 76.97 कि.मी. लम्बाई की कुल 13 सड़कें स्वीकृत की गई। जिनका कार्य कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग, सवाई माधोपुर द्वारा जल्द ही प्रारम्भ करवाया जायेगा।
सांसद सूत्रों के अनुसार सांसद जौनापुरिया ने 26 दिसम्बर 2019 को मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के मरम्मत, नवीनीकरण, जीर्णोद्धार, पुनर्निमाण को लेकर केन्द्र सरकार के समक्ष मांग रखी और इससे पूर्व व्यक्तिगत रूप से सड़क एवं परिवहन मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर सवाई माधोपुर जिले की सड़कों के प्रस्ताव दिये थे। इसके अतिरिक्त जिला परिषद, सवाई माधोपुर की बैठक में लिये गए प्रस्तावों को भी अनुमोदित करके भिजवाया गया।
सूत्रों के अनुसार इन स्वीकृत सड़कों में बामनवास ललवाडी गुडला सडक, लिंक रोड बामनवास, गंगवाडा से हथडोली वाया बहनोली हिन्दुपुरा, पीपलवाड़ा जस्टाना रोड से मरमतपुरा वाया धोराला, खिरनी जोलंदा बारोडिया डिडवाडी हिन्दुपुरा, बौंली खिरनी रोड तक, भाड़ोती खिरनी बौंली रोड, एच 11 बी से बामनबड़ौदा रोड़ वाया बिदरखा, स्टेट हाइवे सं. 1 से एनएच 11 बी वाया हिंगोटिया, अरनिया रोड़, स्टेट हाइवे सं. 1 से बामनबडोदा वाया अमरगढ़, खुडसिया, बहरावण्डा खण्डार सड़क से गण्डावर, दौलतपुरा से खण्डेवला वाया कटार एमडीआर 3, चौथ का बरवाड़ा से आसलगांव ब्लाक बाॅर्डर तक सड़क, चौथ का बरवाड़ा से भगवतगढ़ तक सड़क आदि शामिल हैं।
इन सड़कों के स्वीकृत होने पर सांसद जौनापुरिया ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री का संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।