स्टॉक की वास्तविक स्थिति तथा विक्रय मूल्य को प्रदर्शित नहीं करने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 8(अ) एवं 8(ब) का उल्लंघन करने तथा मासिक रिटर्न प्रस्तुत नहीं करने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 18(2) का उल्लंघन करने के कारण अनुज्ञापन प्राधिकारी (बीज) एवं उप निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स अग्रवाल कृषि यंत्रालय क्लोथ मार्केट भारत मिल्स गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 197/कृषि वैधता अवधि 31 मार्च 2025 को,
मैसर्स गोयल ट्रेडिंग कम्पनी पिपलाई बीज अनुज्ञा पत्र 446/कृषि वैधता अवधि 3 मई 2026, मैसर्स सिंघल ट्रैडिंग कम्पनी वजीरपुर बीज अनुज्ञा पत्र 397/कृषि वैधता अवधि 7 जून 2025, मैसर्स गौरव एन्टरप्राइजेज निवाई रोड़ बौंली बीज अनुज्ञा पत्र 79/कृषि वैधता अवधि 26 मई 2026, मैसर्स मंगल ट्रेडर्स पुरानी अनाज मण्डी गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 16/कृषि वैधता अवधि 7 जून 2025, मैसर्स किसान खाद बीज भण्डार मैन मार्केट गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 58/कृषि वैधता अवधि 29 जुलाई 2026।
मैसर्स बजरंग ट्रैडिंग कम्पनी पुरानी अनाज मण्डी गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 30/कृषि वैधता अवधि 31 मार्च 2026, मैसर्स विमल एन्टरप्राईजेज पुरानी अनाज मण्डी गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 724/कृषि वैधता अविध 15 दिसम्बर 2025, मैसर्स बजरंग ट्रेडर्स भाडौती बीज अनुज्ञा पत्र 123/कृषि वैधता अवधि 8 मई 2027, मैसर्स अग्रवाल एजेन्सी सोसायटी के पास गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र141/कृषि वैधता अवधि 31 मार्च 2025, मैसर्स कासलीवाल कृषि सेवा केन्द्र चौथ का बरवाड़ा बीज अनुज्ञा पत्र 78/कृषि वैधता अवधि 23 जुलाई 2026, मैसर्स बालकृष्ण खाद बीज भण्डार उदेइ मोड़ गंगापुर सिटी बीज अनुज्ञा पत्र 84/कृषि वैधता अवधि 18 जून 2027 एवं मैसर्स केदावत एण्ड कम्पनी बजरिया सवाई माधोपुर बीज अनुज्ञा पत्र 45/कृषि वैधता अवधि 27 मार्च 2026 को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है। उन्होंने सभी निलम्बित अनुज्ञा पत्र धारियों को अपना पक्ष मय साक्ष्य दस्तावेज माह अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 का समस्त रिकॉर्ड बिलबुक, स्टॉक रजिस्टर, क्रय चालान फाइल आदेश जारी होने के 15 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार